कोडरमा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में गुरूवार को विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत माध्यमिक एवं उत्तर माध्यमिक विद्यालय से दो अतिरिक्त विद्यालय आरोग्य दूतों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुभारंभ हुआ। यह प्रशिक्षण 28 नवम्बर से 2 दिसम्बर 2024 तक संचालित होगा। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन संस्थान के प्राचार्या सह क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कंचन कुमारी, प्रभारी प्राचार्य विजय कुमार, डाइट संकाय सदस्य अजीत कुमार आजाद, अमित कुमार, प्रदीप कुमार यादव एवं सीथ्री रांची से जिला समन्वयक अभिनव कुमार एवं जिले के सभी साधन सेवी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
बताते चलें कि पांच दिवसीय विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण आरोग्य दूतों के प्रशिक्षण में 16 विषयों पर प्रशिक्षण होना है। जिसमें स्वास्थ बढ़ाना, भावनात्मक कल्याण एवं मानसिक स्वास्थ्य, पारस्परिक संबंध, मूल्य और जिम्मेदार नागरिकता, जेंडर समानता, पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम व प्रबंधन, स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना, प्रजनन स्वास्थ्य एचआईवी की रोकथाम, हिंसा एवं चोट के खिलाफ सुरक्षा, इंटरनेट और सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग, मानव तस्करी, बाल विवाह, दहेज प्रथा, सड़क सुरक्षा एवं सामाजिक भावनात्मक कौशल शामिल है।
वहीं प्राचार्य कंचन कुमारी ने बच्चों के सर्वांगीण विकास का देवटेक बताया और इस विद्यालय स्तर पर अनिवार्य रूप से लागू करने पर विशेष जोर दिया। वहीं प्रभारी प्राचार्य विजय कुमार ने महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रशिक्षणार्थियों के समक्ष रखा, वहीं प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में संकाय सदस्य अजीत कुमार आजाद, अमित कुमार एवं प्रदीप कुमार यादव के द्वारा विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम पर अपने विचारों को प्रकट किया।
इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए 12 जिला साधन सेवी अपना योगदान दे रहे हैं। जिसमें गिरधर प्रसाद, राणा पवन, मनोज कुमार बाजपेई, कपिल देव सिंह, रमन छाबड़ा, विनोद कुमार गुप्ता, वीरेंद्र दास, प्रदीप कुमार, हारून राशिद आलम, सुनीता कुमारी, स्मिता कुमारी बर्णवाल एवं क्षमावति आदि लोग शामिल हैं।