नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और भारत के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पिछले 2 विश्व कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल में बाहर हो गई थी. लेकिन एक बार मौका है रोहित शर्मा के पास भारत को फाइनल तक पहुंचाने का. मुकाबले से पहले न्यूज18 ने भारत के पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल से बातचीत की. उन्होंने कहा है कि भारत की मौजूदा टीम क्रिकेट इतिहास की बेस्ट टीम है.
संदीप पाटिल टीम इंडिया को लेकर पूरी तरह कॉन्फिडेंट दिखे. उन्होंने कहा है, ‘टीम इंडिया फाइनल में पहुंच रही है. इस टीम ने जो कर दिखाया है वो काबिल ए तारीफ है. एक क्रिकेटर होने के नाते, एक चीफ सेलेक्टर होने के नाते मैंने अपने जिंदगी में इस तरह की टीम नहीं देखी है. यह अब तक की भारत की बेस्ट टीम है.’ रोहित शर्मा की तारीफ में उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा ने जो भी निर्णय लिए हैं. वो सही साबित हुए. यह अपने आप में गर्व की बात है.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज
न्यूजीसैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेवन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन