कोडरमा। जयनगर प्रखंड के डीवीसी केटीपीएस बांझेडीह कोडरमा के लैंड लूजर मजदूरों का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी है। डीवीसी केटीपीएस बांझेडीह कोडरमा में पॉल्यूशन का कार्य करा रही थर्मेकश कंपनी के सब-कॉन्ट्रैक्टर जेडी जाडीया के अंदर लैंड लूजर परिवार से कुल 7 मजदूर कार्य करते थे और लगभग 3 वर्षों तक काम किए।
पिछले दिनों उन्हें काम से यह कह कर बैठा दिया कि कंपनी का काम खत्म हो गया है लेकिन इन मजदूरों को कार्य से बैठाने के बाद उसी कंपनी के द्वारा बाहरी मजदूरों को लाकर कार्य करवाया जा रहा है जबकि जिस वक्त लैंड लूजर परिवार के मजदूरों को कार्य पर लगाया जा रहा था। उस वक्त डीवीसी एचआर के पदाधिकारियों के द्वारा कहा गया था कि जब तक कंपनी कार्य करेगी तब तक आप लोगों को रखा जाएगा और ज्योहीं इसका मेंटेनेंस वर्क शुरू होगा उस वक्त मेंटनेस वर्क में आप लोगों को कार्य पर रख लिया जाएगा लेकिन अब इन लोगों को कार्य से निकाल दिया।
अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में कुल 7 मजदूर रोहित कुमार, विकास शर्मा, मो. सदीक, धानेश्वर रविदास, मो. मुजाहिर, उमेश कुमार दास सुबह 10 बजे से डीवीसी मेन गेट के समक्ष बने मोटरसाइकिल स्टैंड में बैठे हैं।