रांची। सुखदेवनगर थाना पुलिस जमीन कारोबारी कमल भूषण के अकाउंटेंट संजय कुमार सिंह की हत्या के मामले में लगातार छापेमारी कर रही है। हत्याकांड में शामिल बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है लेकिन तस्वीर साफ नहीं है। इस मामले में पुलिस छह से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
संजय कुमार सिंह हत्याकांड मामले में एसएसपी किशोर कौशल ने सिटी एसपी शुभांशु जैन के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया है। इसमें कोतवाली डीएसपी और सुखदेव नगर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं। पुलिस को शक है कि संजय की हत्या में जमीन कारोबारी कमल भूषण के हत्यारे शामिल हैं।
जमीन कारोबारी कमल भूषण की 30 मई, 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में रांची पुलिस ने चार अपराधी राहुल कुजूर, डब्लू कुजूर, ख्वाइश अदनान और मुनव्वर अफिक को गिरफ्तार किया था। दो मुख्य आरोपित छोटू कुजूर और विशाल मामले में अबतक तक फरार हैं। पुलिस को आशंका है कि फरार दोनों आरोपितों ने खुद या दूसरे से संजय कुमार सिंह की हत्या करवाई है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार की शाम को सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के गैलेक्सिया मॉल के सामने स्थित काली मंदिर रोड में अपराधियों ने संजय कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। संजय राजधानी के जमीन कारोबारी कमल भूषण (अब मृत) के अकाउंटेंट थे। स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे।