कोडरमा। तिलैया थाना क्षेत्र अंतगर्त भंडरवा करमा निवासी स्व प्रदीप यादव के परिजनों और ग्रामीणों ने तिलैया थाना कांड संख्या 103/23 के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार से समाहरणालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। धरना में शामिल मृतक की पत्नी सरिता देवी ने बताया कि बीते 15 अप्रैल को उसके पति प्रदीप यादव की हत्या कर झुमरीतिलैया स्थित एक होटल के सामने फेंक दिया गया था, मामले को लेकर तिलैया थाना में कांड संख्या 103/23 में अपने पति की हत्या करने का मामला दर्ज कराई थी, जिसमे 6 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था, पुलिस ने उस समय आरोपियों को गिरफ्तार तो किया परन्तु पूछताछ के बाद छोड़ दिया
। महिला ने कहा कि जब तक उसके पति के हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी नही हो जाता तब तक धरना जारी रहेगा। इधर भाकपा के जिला मंत्री प्रकाश रजक धरना स्थल पहुंचे और अपना नैतिक समर्थन देते हुए एसपी से हत्या के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने और पीड़ित महिला को न्याय देने की मांग की है। मौके पर पप्पू यादव, अमित यादव, सोनू यादव, सुदामा यादव, विमला देवी, गुड़िया देवी, गीता देवी आदि मौजूद थे।