पटना। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि सुशील मोदी भाजपा में राजनीतिक तौर पर बेरोजगार हो चुके हैं।
मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को जदयू मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ-साथ प्रदेश नेतृत्व भी सुशील मोदी को किनारे कर चुका है, इसलिए व्याकुलता में वो अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। उनके बयानों को अत्यधिक तवज्जों देने की कोई आवश्यकता नहीं है।
मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद से अब तक जितने लोगों की मौत जहरीली शराब से हुई है उन सभी को मुख्यमंत्री राहत कोष से 4 लाख रुपये की अनुदान राशि दी जाएगी, ताकि भविष्य में उनके परिजनों को किसी तरह की कोई मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़े।
लघु एवं जल संसाधन मंत्री जयंत राज ने एक सवाल पर कहा कि आनंद मोहन जी की रिहाई संवैधानिक तरीके से हुई है और भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है इसीलिए वह अनावश्यक विवाद को बढ़ाकर जनता को दिग्भ्रमित करना चाहती है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता और सांसद सुशील कुमार मोदी बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर महागठबंधन सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए थे।