मर्डर मिस्ट्री, सस्पेंस, क्राइम ड्रामा वाली वेब सीरीज दर्शकों को खूब भाती नजर आ रही है। ऐसी ही एक नई वेब सीरीज़ जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है। इस वेब सीरीज का नाम ‘दहाड़’ है। अमेजन प्राइम पर प्रसारित हो रही इस वेब सीरीज का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा वेब सीरीज ‘दहाड़’ में महिला पुलिस अफसर अंजलि भाटी का किरदार निभाती नजर आएंगी। इस वेब सीरीज के जरिए सोनाक्षी अपना ओटीटी डेब्यू कर रही हैं। ‘दहाड़’ वेब सीरीज के टीजर में दबंग पुलिस ऑफिसर के वेश में सोनाक्षी की एक झलक देखने को मिलेगी। सोनाक्षी के साथ श्रृंखला में विजय वर्मा, गुलशन देवैया और सोहम शाह भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे। सोनाक्षी इस सीरीज में 27 महिलाओं की हत्या के पीछे के रहस्य को सुलझाती नजर आएंगी।
वेब सीरीज ‘दहाड़’ के कुल आठ एपिसोड रिलीज होंगे। यह सीरीज एक छोटे शहर की महिला पुलिस अधिकारी अंजलि भाटी के इर्द-गिर्द घूमती है। इस सीरीज में दिखाया जाएगा कि कैसे अंजलि मामले को सुलझाती है।