रामगढ़ । कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने ओबीसी आरक्षण संबंधी विधेयक राज्यपाल के वापस करने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ओबीसी समाज के साथ अन्याय किया जा रहा है। जिनके हक एवं अधिकारों को पूर्ण कराने के लिए मेरा संघर्ष अंतिम निष्कर्ष तक जारी रहेगा।
शुक्रवार को उन्होंने कहा कि सामाजिक आर्थिक रूप से पिछड़े 50फीसद से अधिक जनसंख्या वाले ओबीसी समुदाय को उनकी संख्या का आधा 27फीसद आरक्षण देने की बारी आती है, तब 50फीसद की सीमा लग जाती है। संस्थाओं के द्वारा सर्वे व ट्रिपल टेस्ट करने को कह दिया जाता है। इस संदर्भ में सारी सीमाएं सारे सर्वे ओबीसी समुदाय पर ही लाद दिये जाते हैं, जबकि ओबीसी समुदाय काफी पिछड़े हैं और उचित आरक्षण नहीं मिलने के कारण और भी पिछड़ जा रहा है। अंबा प्रसाद ने कहा कि इस संदर्भ में मेरे द्वारा कई बार विधानसभा में मामला उठाया गया। समय- समय पर कई पत्राचार किए गए। विगत सत्र में भी ओबीसी समुदाय को 27 फीसद आरक्षण सुनिश्चित कराने के लिए जाति आधारित जनगणना कराने की मांग की ।