कोडरमा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज के निर्देशानुसार 19 कोडरमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूचना पर्ची (वोटर इन्फाॅर्मेशन स्लिप) वितरण किया जा रहा है। इसी को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, प्रशासक के द्वारा मतदाता सूचना पर्ची का वितरण का निरीक्षण किया गया।
वहीं डीएसओ अविनाश पुरेंदु मरकच्चो प्रखंड, डीटीओ विजय कुमार सोनी डोमचांच प्रखंड, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुजूर जयनगर प्रखंड, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नीतीश कुमार निशांत सतगावां प्रखंड का दौरा कर मतदान सूचना पर्ची वितरण का निरीक्षण किया। साथ ही प्रशासकों के द्वारा शहरी क्षेत्रों एवं सभी बीडीओ, सीओ द्वारा सभी मतदाता सूचना पर्ची का वितरण कार्य का निरीक्षण किया।
वहीं बीएलओ को शत-प्रतिशत मतदाताओं के बीच पर्ची वितरण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही मतदाताओं से अपील किया गया कि आगामी 13 नवंबर को बूथ पर जाकर मतदान अवश्य करें।