कोडरमा। झुमरीतिलैया नगर परिषद् के पूर्व उपाध्यक्ष सह जेकेएलएम नेता संतोष यादव अपने समर्थकों के साथ बुधवार को राजद में शामिल हो गए। वहीं झुमरीतिलैया के विशुनपुर रोड स्थित राजद प्रधान कार्यालय में संतोष यादव को जगदीशपुर के राजद विधायक रामविशुन सिंह यादव उर्फ लोहिया जी ने पार्टी का पट्टा पहनाकर अभिनंदन किया। वहीं राजद विधायक राम विशुनपुर सिंह लोहिया ने कहा कि कोडरमा राजद का गढ़ है और देश दुनियां में इसबार कोडरमा विधानसभा चुनाव की चर्चा है। सीट पर जीत हमारे दल राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव की होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी बांटने काटने की बात करती है और जबकि राजद सामाजिक-आर्थिक न्याय की पार्टी है और सर्वधर्म संभाव की पार्टी है।
वहीं उन्होंने कहा कि पिछले दो कार्यकाल के दौरान कोडरमा क्षेत्र का विकास नही हो पाया, ढिबरा-क्रशर उद्योग मरणासन्न स्थिति में पहुंच गया, मगर भाजपा वाले सत्ता में बैठकर मलाई खाते रहे हैं। रोजगार के अभाव में कोडरमा के गरीब पलायन कर रहें है, मगर केंद्र की भाजपा सरकार केवल इंसान को बांटने का काम कर रही है। वहीं उन्होंने कहा कि सुभाष प्रसाद यादव के पक्ष में कोडरमा गोलबंद हो गयी है और राज्य में दुबारा महागठबंधन की सरकार बनेगी। वहीं जेएलकेएम नेता संतोष यादव ने कहा कि चुनाव में राजद की बदलाव की लहर चल रही है, कोडरमा की जनता बदलाव के लिए कमर कस चुकी है। वहीं राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव ने राजद में जाॅइन करने वालों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।
मौके पर महावीर यादव, दिलीप यादव, बिट्टू यादव, जय यादव, राहुल यादव, शिव प्रसाद सिन्हा, सन्नी यादव, मो इम्तियाज अली, मुकेश यादव, बुद्धलाल यादव आदि मौजूद