रांची। राज्य पोषण मिशन की महानिदेशक राजेश्वरी बी ने जिलों में राज्य पोषण मिशन की प्रगति में सुधार लाने के लिए निर्देश दिया। उन्होंने शुक्रवार को पोषण मिशन पर समर अभियान की समीक्षा की? तकनीकी प्रशिक्षण का दो दिवसीय कार्यशाला प्रोजेक्ट भवन सभागार में हुआ।
इसमें समर अभियान कार्यक्रम में नामांकित बच्चे, अति गंभीर कुपोषण श्रेणी से ठीक हुए बच्चे विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। कार्यक्रम में पांच जिला चतरा, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, साहेबगंज और लातेहार के जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका व समर अभियान के क्षेत्रीय प्रबंधक को समुदाय स्तर पर अति गंभीर कुपोषण के उपचार, संचार रणनीति, पोषण ट्रेकर आदि पर प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में राज्य पोषण मिशन के अवर सचिव अरसद जमाल, यूनिसेफ के प्रतिनिधि, एससीओई, रिम्स के अफसर और कर्मचारी उपस्थित थे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now