लोहरदगा। जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ शुक्रवार को सदर थाना में क्राइम मीटिंग की गई । क्राइम मीटिंग में थाना प्रभारियों से उनके क्षेत्र में होने वाले कांडों के बारे में चर्चा कर कई अहम निर्देश दिया गया। साथ ही 22 जनवरी को हो रहे राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर भी पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था को बनाए रखें।
लोहरदगा जिले में विधि-व्यवस्था संधारण, गश्ती व वारंटियों के मामलों को शीघ्र निष्पादित करने को कहा। थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के अपराध पंजी में शामिल अपराधियों का डेटा तैयार कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा। थानादार लंबित मामले, शिकायतें व लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट नोटिसों का तामिला आदि की भी समीक्षा की गई।अवैध माइनिंग के खिलाफ अभियान चलाने, रात्रि गश्ती तेज करने, थाना कांडों का त्वरित निष्पादन करने का भी निर्देश दिया।