हजारीबाग। झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा जिला इकाई में अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना उपायुक्त कार्यालय के समक्ष दिया। अध्यक्षता महमूद आलम व संचालन खलील अंसारी ने किया। धरना के बाद अपनी मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा।
मुख्य अतिथि पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि झारखंड अलग राज्य की लड़ाई में सैकड़ों आंदोलनकारी शहीद हुए। यातनायें झेली और जेल गये लेकिन अलग राज्य बनने के 24 साल बाद भी सरकार आंदोलनकारियों के लिये अबतक कुछ भी नहीं किया है। उन्होंने सरकार से आंदोलनकारियों की पहचान कर उन्हें सम्मानजनक पेंशन एंव अन्य सुविधायें उपलब्ध कराने की मांग की।
धरना में महासचिव पुष्कर महतो, बटेश्वर प्रसाद मेहता, चंद्रनाथ भाई पटेल, शबनम परवीन, सुखदेव यादव, गणेश कुमार सीटु, संजर मल्लिक, नंदलाल मेहता, सद्दाम अंसारी, मीसबाहुल, करीम अंसारी, अनवर अहमद, इंद्रदेव कुशवाहा, दिगंबर मेहता, विपिन सिन्हा समेत बड़ी संख्या में झारखंड आंदोलनकारी मौजूद रहे।