WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। झामुमो के महासचिव एवं प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने दावा किया है कि राज्य के चार लोकसभा क्षेत्र सिंहभूम, खूंटी , लोहरदगा और पलामू में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों कि जीत सुनिश्चित हो गई है। सोमवार को हुए मतदान के चार चुनावों से स्पष्ट हो गया कि आने वाले 10 लोकसभा क्षेत्रों का परिणाम क्या होगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रति जो क्रोध और असंतोष अपने मत से व्यक्त कर झारखंड राज्य के स्मिता, न्याय एवं लोकतंत्र को बचाने का जो संघर्ष शुरू हुआ वह निर्णायक होगा। आदिवासी-मूलवासी, दलित-पिछड़े एवं अल्पसंख्यक जन समूह के साथ हो रहे खिलवाड़ एवं अत्याचार पर रोक लग जाएगी। उन्होंने चारों लोकसभा क्षेत्रों के मतदाता को बहुत-बहुत बधाई, आभार एवं धन्यवाद् दिया है।