रामगढ़ । जिले में लघु उद्योग भारती की जिला इकाई ने भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया है। इस संस्था के सदस्यों ने वोट करने और करवाने का बीड़ा भी उठाया है। होटल शिवम ईन में आयोजित अखिल भारतीय लघु उद्योग भारती की रामगढ़ ज़िला इकाई की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णयों के साथ संपन्न हुई ।
बैठक में लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र लोगों को जागरूक करने के लिए संगठन के हरेक सदस्य हर संभव प्रयास करेंगे । इसके लिए दो अलग-अलग साइज में स्टीकर प्रिंट करवा कर मोबाइल , बाइक्स और कारों में लगवाया जाएगा । संगठन के सभी सदस्य इस कार्य में तन मन धन से सहयोग को तैयार हैं । उक्त आशय की जानकारी संगठन के अध्यक्ष अनिल गोयल व सचिव अखिलेश सिंह ने संयुक्त रूप से दी । बैठक में संगठन के सदस्य राजेश अग्रवाल के पुत्र आदित्य अग्रवाल को एम बी ए की डिग्री प्राप्त करने पर आदित्य अग्रवाल और उनके पिता को सम्मानित किया गया ।
आदित्य को संगठन के अध्यक्ष अनिल गोयल सचिव अखिलेश सिंह , रामप्रवेश गुप्ता व विनोद साव ने पुष्प गुच्छ दिया । उनके पिता राजेश अग्रवाल को लघु उद्योग भारती के झारखंड प्रदेश के महामंत्री विजय मेवाड़ ,डॉक्टर शरद जैन , सुरेश अग्रवाल , जन्मजय प्रताप सिंह ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । इसी तरह संगठन के सदस्य विनोद साव की पुत्री श्रेया कुमारी को बोर्ड की परीक्षा में आई सी एस सी से 97.4 प्रतिशत अंक मिलने पर दोनों को सम्मानित किया ।
श्रेया को पुष्प गुच्छ दिया गया। वहीं उनके पिता विनोद साव को लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण झा , डॉक्टर इंद्रनाथ प्रसाद , डॉक्टर ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । प्रदेश महामंत्री विजय मेवाड़ व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण झा ने बताया प्रदेश की ज़िला इकाइयाँ औधोगिक उन्नति के साथ सामाजिक उत्थान में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।