खूंटी। मुरहू थानांतर्गत कारूडीह गांव निवासी कांडे पाहन नामक 15 वर्षीय किशोर की लगभग तीन माह पूर्व हुई हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में अड़की थाना के तुतुई गांव निवासी जोगोन सोय (25 ) और पश्चिम सिंहभूम के बंदगांव थानांतर्गत गुंडुई गांव निवासी सुमित बाडिंग (27 ) शामिल हैं।
यह जानकारी खूंटी एसडीपीओ वरुण रजक ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। बताया गया कि गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि मुख्य आरोपित जोगोन सोय की पत्नी के साथ मृतक कांडे पाहन का अवैध संबंध था, इसी कारण आरोपित जोगोन सोय ने अपने मित्र सुमित बाडिंग के साथ मिलकर कांडे पाहन की धारदार हथियार से उसके घर में ही हत्या कर दी थी। गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर घटना के दिन मृतक के पिता से छीनी गई उनकी एक मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
कांडे पाहन की गत 14 नवंबर की रात उसके घर में ही अपराधियों ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी थी। इस संबंध में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था। अनुसंधान के क्रम में जब पुलिस ने उक्त आरोपियों को पकड़ कर उनसे पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया। छापामार टीम में मुरहू थाना प्रभारी इकबाल हुसैन, एसआई रोशन सिंह, एसआई दिगंबर पांडे, एसआई विक्की ठाकुर, एसआई लक्ष्मण चौधरी सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।