पलामू। वेस्ट-बंगाल के आसनसोल इंडोर स्टेडियम में बेल्ट मार्शल आर्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित नेशनल स्पोर्ट्स फेस्टिवल के कराटे इवेंट में पलामू जिले के बाल कराटेकरों ने फाइट में जोरदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल्ड, चार सिल्वर, दो ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किये।
संत मरियम विद्यालय के आर्यन राज को गोल्ड मेडल, आर्यन कुमार सिंह, अंकित कुमार सिंह, आसिफ खान को सिल्वर मेडल, आशीष कुमार शर्मा, अंकुश कुमार को ब्रॉन्ज मेडल मिला। वही इंडियन पब्लिक स्कूल कुंदरी के बाल कराटेकार सृष्टि प्रिया, दीपिका कुमारी को गोल्ड मेडल, सृष्टि कुमारी ने सिल्वर मेडल जीता।
इस नेशनल स्पोर्ट्स फेस्टिवल में बेस्ट बंगाल के अलावा झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, केरल, गुजरात, नागालैंड, जम्मू -कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल, उड़ीसा, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश आदि राज्यों के मार्शल-आर्टस के खिलाडियों ने हिस्सा लिया। पलामू से टीम मुख्य मार्शल-आर्ट्स प्रशिक्षक शिहान संतोष कुमार के नेतृत्व में वेस्ट बंगाल गई थी, जबकि टीम मैनेजर सेंसाई संध्या कुमारी एवं विनीत चौधरी को नियुक्त किया गया था।
इस बड़ी उपलब्धि पर माटी कला बोर्ड के सदस्य रहे अविनाश देव ने कहा कि पलामू में प्रतिभा का कमी नहीं है। आने वाले समय में यह बाल कराटेकार विदेशो में भी जाकर पलामू, झारखंड व भारत का नाम रोशन करेंगे।