कोडरमा। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में केन्द्रीय विद्यालय की विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक की गयी। बैठक में सर्वप्रथम केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य संजय प्रसाद द्वारा उपायुक्त मेघा भारद्वाज और डीडीसी ऋतुराज को स्मृति चिह्न प्रदान कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात् विद्यालय के शिक्षकों द्वारा एसी पूनम कुजुर, डीएमओ डाॅ. मनोज कुमार व अन्य को पौधा देकर स्वागत किया गया। बैठक में केन्द्रीय विद्यालय कोडरमा के विकास के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
वहीं उन्होंने विद्यालय के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध करने की बात कही। विद्यालय में बच्चों के पठन-पाठन के लिए संगणक की खरीदने, आगामी सत्र 2025-26 हेतु कक्षा 11वीं के लिए सीबीएसई सम्बद्धता हेतु अनुमोदन, सुरक्षा के दृष्टिकोण से विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाने, नये विद्यालय भवन निर्माण समेत कई बिंदुओं पर चर्चा किया गया। उपायुक्त ने विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही और विद्यालय के नये भवन निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश संबंधित एजेंसी को दिया।
उपायुक्त ने केंद्रीय विद्यालय में पानी सप्लाई को लेकर प्रशासक नगर परिषद् झुमरीतिलैया को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मौके पर संजय प्रसाद, सुनील सिन्हा समेत कई शिक्षक मौजूद थे।