कोडरमा। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में झारखंड शिक्षा परियोजना अंतर्गत समग्र शिक्षा के प्रस्ताव व अनुमोदन के लिए जिला कार्यकारिणी समिति समग्र शिक्षा कोडरमा की बैठक हुई। बैठक में मृत सहायक शिक्षक के आश्रित को पारा शिक्षक के पद पर चयन, मानदेय आधारित कार्यरत कर्मी को देय मंहगाई भत्ता में नियमानुसार परिश्रमिक में वृद्धि, ग्राम शिक्षा समिति व प्रखंड शिक्षा समिति से गैर अनुमोदित कार्यरत पारा शिक्षकों की जांच से संबंधित, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय में अवकाश तालिका अनुसार विद्यालय का संचालन करने, रिसोर्स शिक्षक का स्थानांतरण, वित्तीय वर्ष 2024-25 में समग्र शिक्षा के गतिविधियों का संचालन समेत कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया।
उपायुक्त ने उक्त गतिविधियों को बेहतर करने से संबंधित जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में डीडीसी ऋतुराज, एसी पूनम कुजुर, डीईओ सह डीएसई अजय कुमार, डीएसडब्लूओ शिप्रा सिन्हा, आरईओ कंचन कुमारी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, शिक्षक प्रतिनिधि अश्विनी कुमार तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद थे।