सतगावां (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत बदाल निवासी 25 वर्षीय राधिका कुमारी की बीते बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर मृतिका के भाई पडरिया निवासी नैतिक कुमार ने थाना में आवेदन देकर बहन के ससुराल वालों पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है। आवेदन में उन्होंने कहा कि मेरी बहन की शादी वर्ष 2020 में हिन्दू रीतिरिवाज से बदाल निवासी शंकर यादव के पुत्र अनीश कुमार के साथ हुई थी। वर्तमान में अनीश कुमार आर्मी में कार्यरत है। शादी के दौरान दहेज के रूप में 2 लाख 51 हजार रूपये नकद, सोने का चैन जिसकी कीमत 45 हजार रूपये व बाईक समेत अन्य सामान दी गयी थी।
शादी के कुछ दिनों के बाद ही अनीश कुमार तथा उनके परिजनों द्वारा बार-बार दहेज को लेकर मेरी बहन को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहते थे। मेरी बहन को एक पुत्री होने के बाद भी दहेज को लेकर पति व परिजनों के द्वारा मारपीट की गयी। जिसकी सूचना पूर्व में भी थाना में देने के बात कही गयी। वहीं उन्होंने आवेदन के माध्यम से कहा कि पंचायती के बाद उन्होंने मेरी बहन को बदाल ले गए। ससुराल में रहने के उपरांत 4 माह की गर्भवती थी। गर्भवती के दौरान पति अनीश कुमार, ससुर शंकर यादव, सास चमनी देवी तथा देवर संतोष कुमार ने गर्भपात को लेकर दवा खिला दी। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने पर ग्रामीण नर्स को बुलाकर गर्भपात करा दिया। हालत बिगड़ने पर जब इसकी सूचना मुझे मिली तो बहन के ससुराल जाकर सारी जानकारी ली।
बहन की हालत को देखकर किसी तरह इलाज के लिए पटना ले गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी। इस सम्बंध में आवेदनकर्ता नैतिक कुमार ने बताया कि बहनोई अनीश कुमार दो माह पूर्व थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी अरविंद यादव की पुत्री सिंधु के साथ शादी कर लिया और साजिश के तहत मेरी बहन की हत्या कर दी गयी। वहीं उन्होंने आवेदन देकर उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस ने मृतिका के शव को पोस्टमार्टम हेतु गुरुवार को सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना को लेकर सतगावां थाना में कांड संख्या 48/24 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।