कोडरमा। नववर्ष पर जहां जिले के पिकनिक स्पॉटों पर मेले जैसा माहौल रहा, वहीं शहर में सन्नाटा पसरा रहा। बैंकों के अलावा सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति काफी कम रही। साल के पहले दिन लोग तनाव से खूद को दूर रखा और प्रकृति की शांत वादियों में सुकून के कुछ पल बीताकर आनंद की अनुभूति की। जिले के पिकनिक स्पॉट तिलैया डैम, गझंडी का वृंदाहा, ध्वजाधारी धाम, विशुनपुर रोड स्थित श्री हंस योग साधना केंद्र, झरनाकुंड, झुमरीतिलैया नगर पर्षद के चिल्ड्रन पार्क, जिमखाना क्लब समेत कई अपार्टमेंट की छतों, ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की भीड़ बुधवार को लगी रही।
काफी संख्या में लोग पिकनिक स्थल पर पहुंचे और किसी ने स्वयं खाना बनाया तो किसी ने होटल, रेस्टोरेंट आदि जगहों से खाना मंगाकर पिकनिक का आनंद उठाया। तिलैया डैम में नौकाविहार का लोगों ने लुत्फ उठाया। जगह-जगह पर गीत-संगीत का भी आयोजन की धूम रही। पर्यटक स्थलों पर वाहनों को बैलून एवं फूलों से सजाकर निकले तो कई लोग दोपहिया वाहनों पर तीन से चार लोग भी सफर करते नजर आये। समाचार लिखे जाने तक जिले में किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। आम-अवाम अपने परिजनों के साथ जिले के विभिन्न इलाकों के अलावा इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर, रामगढ़ स्थित रजरप्पा मंदिर, गिरिडीह के पारसनाथ मंदिर भी रवाना हुए। वहीं प्रखंड मुख्यालय के समीप चिल्ड्रन पार्क में लोगों ने डांस-मस्ती कर धमाल किया, यहां डीजे की धून पर बच्चे, युवा, युवतियां झूमते नजर आए।
झूला एवं पिकनिक मनाकर अभिभावकों ने भी बचपन को याद किया। खासकर झूला के समीप माता-पिता लुत्फ उठाते रहे। बाहर में कई ठेलों पर गुपचुप एवं अन्य खाने-पीने की सामग्री हो रही थी। विभिन्न पर्यटक स्थलों पर लोगों ने भोजन बनाकर पिकनिक का मजा लिया तथा सेल्फी का दौर चलता रहा। नये वर्ष को लेकर एसएमएस, वॉटशॉप, टयूटर फोन के जरिए सगे-संबंधियों, परिजनों को बधाई का संदेश देते रहे।
बंद रही शहर की दुकानें
नववर्ष 2025 के आगाज को लेकर शहर में सन्नाटा पसरा रहा। शहर के पूर्णिमा टॉकिज के समीप ऑटो स्टैंड पर ऑटो नदारद रहे। वहीं विभिन्न जिलों के लिए खुलने वाली बसें भी सरकारी बस स्टैंड में खड़ी रही। अधिकतर दुकानें में कर्मचारी नहीं आये। ऐसे में नववर्ष के पहले दिन बुधवार को शहर के फूटपाथ पर लगने वाली चाय के ठेले, सब्जी एवं फलों के ठेला भी लगभग नहीं के बराबर लगे। दूसरी ओर नववर्ष को लेकर जाम भी खूब छलका एवं लोगों ने मांसाहार की खरीदारी भी की।
भव्य आतिशबाजी एवं डीजे की धून पर थिरके लोग
2024 की विदाई एवं 2025 के आगमन को लेकर रात्रि 12 बजते ही आतिशबाजी का दौर शुरू हो गया। युवक डीजे की धून पर थिरकते नजर आये। कई लोग टीवी में आयोजित कार्यक्रम को देखकर नववर्ष का जश्न मनाया। इस अवसर पर लोगों ने रात्रि में वाट्सअप, एसएमएस एवं मोबाइल के जरिए नववर्ष की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया।
मंदिरों एवं गुरुद्वारा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
जिले के ध्वजाधारी धाम, झुमरीतिलैया के स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर, कोडरमा स्टेशन स्थित काली मंदिर, सामंतो काली मंदिर, बंगाली मुहल्ला स्थित देवी मंदिर, गायत्री मंदिर, चमत्कारी बाबा मंदिर, गुरुद्वारा रोड स्थित गुरुद्वारा, डॉक्टर गली स्थित कलगीधर गुरुद्वारा समेत विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु पूजा-अर्चना में लगे रहे। नये वर्ष पर सुख-समृद्धि बने रहे इसकी कामना लोगों ने की। नववर्ष को लेकर पूरे अभ्रकांचल क्षेत्र में मौसम के परिवर्तन के बाद भी लोग परिजनों एवं शुभचितकों के साथ मौज-मस्ती के लिए निकले।
झुमरीतिलैया शहर के विभिन्न गली-मुहल्लों के अलावा पर्यटक स्थलों में लोग वाहनों एवं पिकनिक स्थल पर डीजे लगाकर थिरकते नजर आये। सर्द रात में भी पार्टी की मस्ती में लोग नजर आए।