WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। लोकसभा चुनाव के निमित्त स्वीप कोषांग कोडरमा के तहत मंगलवार को जिला स्तरीय पैदल मार्च का आयोजन किया गया। वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह उप विकास आयुक्त ऋतुराज के नेतृत्व में पैदल मार्च झुमरी तिलैया नगर परिषद अंतर्गत महाराणा प्रताप चौक से लेकर झंडा चौक से होते हुए कोडरमा स्टेशन तक निकाला गया।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि मतदाता जागरूकता हेतु पैदल मार्च का आयोजन किया गया, ताकि नैतिक मतदान करने के लिए स्वयं एवं लोगों को जागरूक किया जा सके और लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।
20 मई 2024 को अपने घरों से निकलें एवं लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएं और मतदान अवश्य करें। उप विकास आयुक्त ऋतुराज के द्वारा नैतिक मतदान करने का शपथ दिलाया गया।