कोडरमा। महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखण्ड, रांची द्वारा प्राप्त निर्देश के अलोक में एसपी अनुदीप सिंह के निर्देशानुसार जिला अन्तर्गत लौंग रूट में चलने वाली बस में ड्रिंक एन्ड ड्राइव से सम्बधित दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए मंगलवार को देर रात्रि में एक विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसका नेतृत्व प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार के द्वारा किया गया। अभियान के दौरान कोडरमा थानान्तर्गत रांची-पटना मार्ग एवं प्रमुख चैरहों पर लौंग रूट में चलने वाली सभी बस को रोककर शराब पीकर वाहन चलाने वालों का ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से जांच किया गया।
इस दौरान लोगों को ड्रिंक एन्ड ड्राइव के नियमों से औगत कराते हुए सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया तथा एक बस चालक को शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में हिरासत में लिया गया। जिनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत दस हजार रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शराब पीकर वाहन चलाने से सम्बधित दुर्घटनाओं को कम करना और यात्रियों की सुरक्षा को बढ़ावा देना है।