मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत नावाडीह पंचायत स्थित पंचायत भवन के समीप नावडीह बाजार जिला अनाबद्ध मद से 9 दुकान निर्माण का शिलान्यास कोडरमा विधायक डाॅ. नीरा यादव एवं स्थानीय मुखिया बैजन्ती देवी ने संयुक रूप से दीप प्रज्ज्वलित, नारियल फोड़कर व फीता काट कर किया। इस दौरान विधायक डाॅ. नीरा यादव ने कहा कि पंचायत भवन के सामने बाज़ार में दुकान का निर्माण हो जाने से लोगों को रोजगार के साथ साथ बाजार करने वाले को सुविधा मिलेगा।
वहीं संवेदक बासुदेव यादव ने कहा कि 9 दुकान का निर्माण 23 लाख की लगात से बनाया जायेगा। मौके पर जिला महामंत्री विजय यादव, मरकच्चो मंडल अध्यक्ष सुनील यादव, बसन्त साव, धानेश्वर यादव, नन्द किशोर भारती, पवन सिंह, पवन यादव, मोहन वर्मा, हेमलाल यादव उर्फ शंकर, सुबेश यादव, भोली राणा, हीरालाल यादव, राम कृष्ण वर्मा, विजय यादव, यमुना यादव, हरिहर सिंह, सतीश सिंह, कालेश्वर यादव, सुरेंद्र वर्मा, अर्जुन यादव समेत भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।