WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रामगढ़। रामगढ़ शहर के जरा टोला तालाब में डूबने से एक मजदूर की मौत हो गई। मजदूर की पहचान पलामू जिले के अलखडीह निवासी शिवकुमार (28 ) के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार शिवकुमार कुछ दिन पहले ही जारा टोला में एक भवन निर्माण के कार्य में मजदूरी करने के लिए पलामू से आया था। यहां ठेकेदार साजन कुमार के द्वारा उसे काम पर लगाया गया था।
वह जारा टोला में तालाब में बुधवार की सुबह नहाने गया था और इसी दौरान वह काफी आगे घुस गया जिसकी वजह से वह डूब गए। उसके साथियों ने जब उसकी तलाश शुरू की तो उसके कपड़े तालाब के किनारे मिले। बाद में तैराकों की सहायता से लाश काे तालाब से बाहर निकाली गई।