बेगूसराय। अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इनपुट के आधार पर पेशेवर अपराधियों से सांठगांठ कर अपराध कराने वाली एक महिला को बड़ी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एसपी योगेन्द्र कुमार ने गुरुवार की शाम आयोजित प्रेसवार्ता में दी।
एसपी ने बताया कि पिछले दोनों जेल भेजे गए कुख्यात पेशेवर अपराधियों से मिले लिंक के डाटा का विश्लेषण करने के लिए सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम काम कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि जिला मुख्यालय में किराए का मकान लेकर रहने वाले कैथमा निवासी रूपेश कुमार की पत्नी अंकिता कुमारी उर्फ अनीता राय के किराए के कमरे में स्वर्णकार के यहां डकैती की योजना बनाने के लिए अपराधी जुटे हैं।
सूचना मिलते ही सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष रामनिवास, एवं नगर थाना के महिला और पुरूष सिपाही द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए विष्णु चौक के समीप हरिनाथ नगर स्थित दिलीप साह के मकान की घेराबंदी की गई। मकान मालिक के सहयोग से महिला के कमरे में छापेमारी कर उसे हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान पलंग में बने बाक्स से तीन देसी पिस्तौल एवं पांच गोली बरामद किया गया।
एसपी ने बताया कि महिला के पास से मिले दो मोबाइल की जांच के कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। इसकी गिरफ्तारी से जिला मुख्यालय में एक स्वर्णकार के यहां बड़ी डकैती की बनाई गई योजना को विफल करने के साथ कई बड़ी घटना को टाल दिया गया है। जांच में पता चला है कि यह महिला कई पेशेवर अपराधियों के संपर्क में थी तथा उनका हथियार अपने पास रखती थी। इन लोगों ने पैसा वाले कई और लोगों के यहां रेकी की थी, सभी योजना को विफल कर दिया गया है।
गिरफ्तार महिला के पति रूपेश सिंह उर्फ बिट्टू भी डकैती की योजना बनाने के अपराध में मुफस्सिल पुलिस ने बीते 17 मार्च को चार अन्य अपराधियों के साथ हथियार एवं गांजा सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब गिरफ्तार महिला के साथ उसकी तीन वर्षीय पुत्री नयनी कुमारी भी जेल जाएगी।