लोहरदगा। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक बक्शीडिप्पा स्थित भाजपा जिला कार्यालय में हुई। जिसमें मुख्य रुप से भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजसभा सांसद समीर उरांव, गणेश मिश्रा जिला प्रभारी मनोज मिश्रा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओम प्रकाश सिंह,अजातशत्रु प्रदेश मंत्री भाजयुमो उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष मनीर उराव ने किया।भाजपा कार्यसमिति की बैठक में महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन वंदे मातरम के गीत के साथ बैठक शुरू हुई ।
मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एसटी मोर्चा सह राज्यसभा सांसद समीर उराँव ने कहा कि 1 माह का जनसंपर्क महा अभियान भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा निर्धारित किया गया है । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर एक कार्यकर्ता को लाभुकों के बीच उपस्थित होकर विगत 9 वर्षों जन भावनाओं के सम्मान में किए गए कार्यों से लाभान्वित हुए लोगों से संपर्क करना हमारा लक्ष्य होगा। भारत भावनाओं का देश पर हमारे देश के प्रधानमंत्री जन भावनाओं को सर्वोपरि रखते हुए समाज में बैठे अंतिम व्यक्तियों के कार्य एवं आवश्यकताओं अनुरूप योजनाओं का निर्माण कर कार्यान्वयन किया है।
चाहे हम जिस क्षेत्र की बात करें शिक्षा, कृषि क्षेत्र, स्वास्थ्य, स्वच्छ जल, सड़क सहित अन्य ।जनभावनाओं से जुड़े राम मंदिर निर्माण, 370 धारा का खत्म कर एक देश एक निशान, एक परिधान, एक विधान लागू हुआ। बिरसा मुंडा जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में स्थापित किया है।
गणेश मिश्रा ने कहा कि किसी भी कार्य को सफल करने के लिए अग्रिम योजना बनाकर सभी बिंदुओं पर विचार करना अनिवार्य होता है। जिससे कार्यक्रम में शतप्रतिशत सफलता प्राप्त होती है। अपने कार्यों का प्रचार प्रसार भी आवस्यक है।और हमारे मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र सरकार विगत9वर्षों में ऐसे कार्यों को जिसके लिए कितने संघर्ष हुए महान व्यक्तित्व ने बलिदान दिया। उनके सपनों को पूरा किया गया है। हमें लोगों की भाव की पूर्ती के लिए पुनः संकल्पित होकर अभियान में स्वयं आगे आकर जुड़ना होगा।
जनसंपर्क अभियान के दौरान विभिन्न कार्यक्रम निर्धारित किया गया जिसमें मोर्चा सहित सभी पदाधिकारियों को जिम्मेवारी दी गई ।लाभार्थी सम्मेलन, मोर्चा और जिला कार्यसमिति संयुक्त सम्मेलन, वरिष्ठ नागरिकों वार्तालाप,संयुक्त व्यवसायी बैठक, 23जून को बलिदान दिवस,25 काला दिवस सहित अन्य कार्यक्रम होगें।
बैठक मे पूर्व जिला अध्यक्ष ब्रजबिहारी प्रसाद, राजकिशोर महतो, राकेश प्रसाद एवं राजमोहन राम,उपाध्यक्ष नीरज कुमार हर्षनाथ महतो, नवीन कुमार टिंकू, समेला भगत ,सूरज मोहन साहू, महामंत्री बालकृष्णा सिंह,राजकुमार वर्मा, मंत्री अनिल उरांव,मीना बाखला, भारती सिन्हा सरिता देवी,पशुपति नाथ पारस,सजल कुमार दिलीप पटनायक, सुदामा प्रसाद, नवीन कुमार साहू,सूरज दसोधी,मुकेश साहू, विवेक सोनी ,अमरेश भारती, बजरंग उराँव, नासिर हुसैन,नजीर आलम , भीखराम उराँव,प्रकाश नायक ,सुरेश बैठा ,प्रकाश नायक ,अमित लोहरा,अशोक साहू,यदुनंदन तिवारी, धनंजय तिवारी, बाल्मीकि कुमार,सुधांशु साहू,विवेक चौहान, प्रदीप सिंह, सहित अन्य शामिल थे।