खबर मन्त्र संवाददाता
जोड़ापोखर। जेलगोड़ा अतिथि गृह के सभागार में धनबाद जिला के हाडी जाती समाज के लोगो ने सांसद ढुलू महतो के लिए सम्मान समाहरोह का आयोजन किया गया । समाज के लोगों को आह्वान करते हुए सांसद श्री महतो ने कहा की लोकसभा चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं था बल्कि गरीब का बेटा एवम माफिया गुडों के बीच था,जिसमें गरीब की जीत हुई हैं। उन्होंने कहा है की भाजपा परिवार वाद की पार्टी नही है, जबकी कॉग्रेस परिवार वाद माफियाओं की पार्टी हैं। यह लोग देश में आज भी राजतंत्र चलाना चाहते है। जिसे भाजपा ने समाप्त कर दिया है।
अब सफाई कर्मी का बेटा भी सांसद, विधायक बन सकता है। उन्होंने कहा है की झरिया की 90 प्रतिशत जनता आउट सोसिग कम्पनियों से परेशान हैं। आउट सोसिग कम्पनियां गरीबों दलितों का शोषण करना बंद कर दे नहीं तो गरीब अपना हिसाब लेना जानते है।श्री महतो ने कहा है की अगर गरीब का सेवा करते शहीद होना पड़े तो मंजूर हैं।
सम्बोधित करने वालों में है योगेंद्र यादव, भागा मंडल अध्यक्ष सुजीत सिंह, राजकुमार अग्रवाल, अनूप साव, अभिषेक पांडेय, धूर्ब हाडी, बंटी हाडी,राजन हाडी,बच्चन हाडी,राजू हाडी,डब्ल्यू हाडी,शुभाष हाडी,हीरालाल हाडी,आदि शामिल है।समाज के लोगो ने डॉ भीम राव अम्बेडकर की तस्बीर की मेमोंट सांसद को दिया, जिस पर सांसद ने समाज के लोगो को विश्वास दिलाया कि सांसद के पहला फंड से सभी को अम्बेडकर आवास मुहैया कराया जायेगा।