बेंगलुरू की एक कंपनी में काम करने वाली महालक्ष्मी हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने आत्महत्या कर ली है।उसकी पहचान मुक्ति रे के तौर पर हुई है। भद्रक जिले में एक कब्रिस्तान के पास उसका शव एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया। पुलिस ने बुधवार को एक डायरी भी बरामद की, जिसके बारे में माना जा रहा है कि वह मृतक मुक्ति रंजन रे की है, जिसमें उसने महिला की हत्या करने की बात कबूल की है, जिसका क्षत-विक्षत शव दक्षिणी महानगर में उसके घर के फ्रिज में मिला था। भद्रक के एसपी वरुण गुंटुपल्ली ने कहा कि धुसुरी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत भुइनपुर गांव का निवासी रे (30) महिला की हत्या का मुख्य संदिग्ध था। 29 वर्षीय महिला महालक्ष्मी के शव के अंग मिलने के बाद से वह कथित तौर पर फरार था।
इससे पहले दिन में कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा था कि पुलिस को संदिग्ध के ओडिशा में होने की जानकारी है और मामले को सुलझाने के लिए गठित टीमों को उसे पकड़ने के लिए वहां भेजा गया है। हमने मुक्ति रंजन रे का शव पेड़ से लटका हुआ बरामद किया है। धुसुरी पुलिस स्टेशन के आईआईसी शांतनु जेना ने कहा, पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिवार को सौंप दिया गया है।
एसपी ने कहा कि पुलिस ने रे की डायरी बरामद की है, जिसमें उसने कबूल किया है कि उसने बेंगलुरु की महिला की हत्या करने के बाद उसके शव के 59 टुकड़े किए थे। हत्या के बाद वह बेंगलुरु से गांव लौट आया था। यह पूछे जाने पर कि क्या कर्नाटक पुलिस ने भद्रक पुलिस से संपर्क किया है, जेना ने कहा, “हमें एक संदेश मिला था, लेकिन कर्नाटक पुलिस का कोई प्रतिनिधि यहां नहीं पहुंचा है।
क्या है पूरा मामला
3 सितंबर की वो शाम… कर्नाटक के बेंगलुरु का वायलिकावल इलाका… यहां एक फ्लैट पर 29 साल की सेल्सवूमन महालक्ष्मी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी कि यहां इतनी खौफनाक वारदात हुई है।सब कुछ यूं ही चलता रहा तभी युवती की मां मीना राणा अचानक एक दिन उसके घर आ पहुंची।बेटी का फोन कई दिन से बंद था न कोई अता था न पता। मां के साथ महालक्ष्मी की जुड़वा बहन भी वहां आई। 21 सितंबर को दोनों ने जैसे ही महालक्ष्मी का फ्लैट खोला, उनके होश उड़ गए।
इसे भी पढ़े:- चंपाई सोरेन की सुरक्षा काफिले से हटाई गई सभी गाड़ियाँ
इसे भी पढ़े:- गुजरातः बोटाद के समीप ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश, ट्रैक पर रखा 4 फीट लंबा लोहे का टुकड़ा
कमरे में खून धब्बे, छोटे-छोटे मांस के टुकड़े और सामान बिखरा पड़ा था।बदबू इतनी कि वहां खड़ा रह पाना भी मुश्किल हो रहा था।दोनों ने देखा कि खून के धब्बे फ्रिज के पास जाकर खत्म हो रहे हैं।मां फ्रिज के पास गईं उन्होंने जैसे ही फ्रिज का दरवाजा खोला तो बस एक चीख सी निकली।अंदर 50 से 60 टुकड़े इंसानी लाश के थे। नीचे महालक्ष्मी का कटा हुआ सिर था। मां की चीख सुन वहां और भी कई लोग आ पहुंचे। तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
तभी पुलिस वहां पहुंची और पुलिस खुद उस कमरे में खड़ी नहीं हो पा रही थी। बदबू ही इतनी ज्यादा थी तब फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया। वो लोग भी इस विभत्स दृश्य को देख मानो सहम से गए।मदद के लिए पोस्टमार्टम हाउस से कुछ लोगों को बुलाया गया। शव के कुल 59 टुकड़े पुलिस को मिले।मौके से सबूतों को एकत्रित किया गया फिर शुरू हुई पुलिस इन्वेस्टिगेशन।कौन था महालक्ष्मी का कातिल? हर किसी को बस यही एक जवाब चाहिए था।
इसे भी पढ़े:- शादी के 8 साल बाद उर्मिला मातोंडकर का पति मोहसिन अख्तर से तलाक लेने की चर्चा
इसे भी पढ़े:- 2000 रुपये से कम में ख़रीदे फोल्डेबल वॉशिंग मशीन