कोडरमा। चंद्रवंशी विकास मंच की मासिक बैठक रविवार को शिव मोहल्ला निवासी मंच सदस्य रंजीत राम के आवास पर मुख्य संरक्षक सदस्य रामेश्वर राम रवानी, जय प्रकाश राम, बिरेंद्र राम, उमेश राम, प्रवीण चंद्रा, सीता राम, भगत जी, ओम प्रकाश राम की उपस्थिति मंच अध्यक्ष चंद्रवंशी दीपक नवीन की अध्यक्षता व सचिव महेश भारती के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में सचिव महेश भारती ने मासिक कार्य रिपोर्ट पेश करते हुए सर्व प्रथम बैठक में समाज की राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक स्थिति पर विस्तार से चर्चा करते हुए समाज के अंदर राजनीतिक वा शैक्षणिक स्तर को ऊंचा उठाने पर जोर दिया गया।
इस बीच झुमरीतिलैया निवासी उमा चंद्रवंशी की बेटी वैष्णवी भारती बीते दिन कौन बनेगा करोड़ पति काॅन्टेस्ट में कोडरमा जिला से पहली बार हाॅट सीट पर पहुंचने वाली अपने समाज की बेटी ने पूरे जिला का नाम रौशन किया है। केबीसी काॅन्टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन रहा। साथ ही झुमरी तिलैया निवासी ओम प्रकाश चंद्रवंशी के बेटा डाॅक्टर नीतिकेश प्रकाश जिन्होंने इसरो के द्वारा दक्षिण कोरिया में भारत की ओर से प्रतिनिधितत्व किया। वहीं दूसरा बेटा शुभम प्रकाश ने सीए कंप्लीट किया जो समाज के लिए गर्व की बात है। इस खुशी में चंद्रवंशी विकास मंच सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।
बैठक में रवि राम, राजेंद्र वर्मा, दीपक सिंह, सुरेंद्र भारती, अरुण राम, उपेंद्र वर्मा, विजय राम, दिवाकर राम, अनिल राम, मनोज राम, रंजीत राम, राजकुमार राम, रवि रवानी, मुकेश राम, विजय कुमार, मनोज कुमार, द्वारिका राम, प्रेम कुमार आदि लोग ने भाग लिए।