सतगावां (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत माधोपुर गलवाती में चिकेन पाॅक्स से पीड़ित मरीज की सूचना पाकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. रामाशीष चैधरी तथा डाॅ. विकास चैधरी इपीडेमीओलाॅजिस्ट मेडिकल टीम के साथ गांव पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें दवा वितरण किया, साथ ही पीड़ित मरीज 12 वर्षीय चंदन कुमार पिता चंद्रिका तुरी, 20 वर्षीय पूजा कुमारी तथा 15 वर्षीय संगीता कुमारी दोनों के पिता महेंद्र तुरी का ब्लड सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया।
इस संबंध में डाॅ. रामाशीष चैधरी ने बताया कि एमपीडब्यलु सोनू कुमार के द्वारा इसकी सूचना दी गयी थी। वहीं उन्होंने चिकेन पाॅक्स के मरीजों से घर पर रहने की अपील की एवं अन्य लोगों से दूर रहने का प्रयास करने के लिए कहा, क्योंकि यह एक संक्रामक वायरल बीमारी है जो फैलता है। वहीं उन्होंने ग्रामीणों को साफ सुथरा रहने की सलाह दी।