WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बुधवार को रेस्क्यू टीम ने माॅक ड्रिल किया ताकि आपात स्थिति में किसी भी हादसे से निपटा जा सके। टीम के सायरन के बजते ही सभी लोग अलर्ट हो गए।
रनवे पर फ्लाइट लैंड करते ही वहां मौजूद रेस्क्यू टीम उसकी ओर भागने लगते हैं जबकि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी आग बुझाने के लिए तैयार हो जाती है। इसके ठीक पीछे एंबुलेंस की कतार लगी रहती है और रेस्क्यू में तैनात टीम स्ट्रेचर के साथ घायलों को निकालने में जुट जाती हैं।
इस दौरान सीआईएसएफ की टीम, जिला पुलिस के जवान, फायर ब्रिगेड की टीम, अस्पताल के कर्मचारी, एंबुलेंस और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के लोग सहित कई सदस्य मौजूद रहे।