कोडरमा। नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बहुउद्देशीय भवन के सामने निर्मित दुकान के भू-तल पर स्थित दुकान संख्या 4 को मो. तनवीर अख्तर को 02 अगस्त 2023 को आवंटित किया गया था, मो. तनवीर अख्तर के द्वारा आवंटित दुकान का सुरक्षित जमा राशि एक लाख साठ हजार रूपये तथा 13 माह का कुल बकाया 32,500 रूपये किराया जमा नही किया गया है, जिससे नगर पंचायत कोडरमा के राजस्व की क्षति हो रही है। इस संदर्भ में मो. तनवीर अख्तर को कार्यालय से कई बार नोटिस निर्गत किया गया है, मो. तनवीर अख्तर के द्वारा कार्यालय नोटिस/आदेश का प्रायः अवहेलना किया गया है।
ऐसी स्थिति में मो. तनवीर अख्तर के आवंटित दुकान को सील करने के लिए किये गये एकरानामा में शर्त इक्कीस के अलोक में दुकान सील करने की करवाई के लिए टीम गठन प्रशासक नगर पंचायत कोडरमा द्वारा किया गया एवं दुकान को सील किया गया।
मौके पर नगर प्रबंधक अभिषेक प्रकाश, नगर मिशन प्रबंधक संजीत कुमार साहु, पर्यवेक्षक सुरेश राम, गृह रक्षक नवीन कुमार प्रताप एवं राजेश कुमार तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद थे।