मरकच्चो (कोडरमा)। झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत कोडरमा पुस्तक मेला में मंगलवार को नावाडीह पंचायत स्थित भारती उच्च विद्यालय नावाडीह 1 की छात्रा को सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, उपायुक्त मेघा भरद्वाज ने पुस्तक मेला कार्यक्रम के तहत मनिका कुमारी को प्रोत्साहन राशि का चेक व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
ज्ञात हो कि मनिका भारती उच्च विद्यालय की छात्रा थी, जिसने माध्यमिक परीक्षा में 474 अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय तथा जिला का नाम रोशन की थी, माध्यमिक परीक्षा में 94.8 प्रतिशत अंक लाकर जिले में चौथा स्थान प्राप्त की छात्रा की, शानदार उपलब्धि पर सांसद व उपायुक्त ने 5 हजार रुपए का चेक व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित कीं। वहीं प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद वर्मा ने कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय के सभी शिक्षकों का योगदान तथा विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत एवं अभिभावकों की प्रेरणा से सम्भव हुआ है।