जयनगर (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत डंडाडीह व ग्राम आल्हो में सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी व विधायक अमित कुमार ने 5.29 करोड की योजनाओं का शिलान्यास किया। वहीं संबोधित करते हुए केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के अंदर जो भी गांव है और वहां जो समस्या हो, चाहे सड़क हो, पुल पुलिया हो, शिक्षा का क्षेत्र हो, रेलवे का क्षेत्र हो मेरा प्रयास रहता है कि समस्याओं का निराकरण किया जाय। वहीं विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि सांसद, विधायक का हमेशा क्षेत्र विकास पर ध्यान है।
उन्होंने कहा कि आज जिन योजनाओं का शिलान्यास हुआ है उसमें सांसाद का अहम योगदान है। मौके पर बासुदेव धोबी, रामदेव मोदी, अशोक सिंह, हेमिया देवी, शीला देवी, विजय पंडित, हिरामन मिस्त्री, कन्हाय चंद्र यादव, अर्जुन चैधरी, प्रकाश साव, बालदेव यादव, परमेश्वर यादव, विजय राणा, सुनिता देवी, मिनाक्ष्ज्ञी स्वराज सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।