कोडरमा। जगन्नाथ जैन महाविद्यालय में बुधवार को बीए सेमेस्टर थर्ड परीक्षा के दौरान सी-5 रूम में फर्जी परीक्षा दे रहे युवक को पकड़ा गया। युवक की पहचान नीरज कुमार, पिता प्रयाग साव नवलशाही निवासी के रूप में हुई है। बतादें की बुधवार को पहली पारी में डिजिटल एजुकेशन विषय की परीक्षा संचालित हो रही थी। जानकारी के अनुसार परीक्षार्थी दिवाकर कुमार साव की जगह फर्जी तरीके से नीरज कुमार परीक्षा देते पाए गए। वहीं केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य ने फर्जी परीक्षा दे रहे युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है। इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फर्जी परीक्षा देने के आरोपी को कोडरमा थाना में हिरासत में रखा गया है।
वहीं जेजे काॅलेज के केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य मामले में एफआईआर दर्ज कराने को लेकर तैयारी में जुटे है। दरअसल फर्जी परीक्षा देने की भनक एक स्थानीय पत्रकार को हांथ लगी थी, जिसके बाद पत्रकार काॅलेज पहुंच कर खबर संकलन का प्रयास कर रहे थे। परीक्षा विभाग को सूचना मिलते ही फर्जी परीक्षा दे रहे युवक को धर दबोचा गया।