कोडरमा। निर्वाचन विभाग झारखंड सरकार के प्राप्त मार्गदर्शन पर जिले में नामजांचो अभियान चलाया गया। वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने स्वयं अपना नाम मतदाता सूची से जांच करते हुए इस अभियान की शुरुआत की, जिसके तहत जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर नाम जांचो अभियान चलाया गया और मतदाताओं ने अपना नाम मतदाता सूची से जांच किया। वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा डोमचांच प्रखंड के मतदान केन्द्र संख्या 276 व 277 और कोडरमा प्रखंड के मतदान केन्द्र संख्या 135, 136, 137, 143, 166, 170, 171, 172 व 173 का भ्रमण किया गया।
वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदान केंद्र पर उपस्थित बीएलओ से नाम जांचो अभियान की जानकारी ली और कहा कि अपने मतदान केंद्र अंतर्गत सभी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से सत्यापन करें। अगर किन्हीं मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, उनका फार्म 6 भरकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का कार्य करें। उन्होंने मृत मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाने का निर्देश दिये। साथ ही वैसे मतदाता जिनका मतदाता सूची में दो स्थानों पर दर्ज है, उसको चिन्हित करते हुए मतदाता सूची से नाम हटाने का कार्य करें। विभिन्न मतदान केंद्रों पर युवा और अन्य मतदाताओं ने अपना नाम मतदाता सूची से सत्यापन किया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी का जिलेवासियों से अपील
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने जिले के प्रत्येक मतदाता से अपील कि है कि वे अपना नाम मतदान केन्द्र जाकर प्ररूप प्रकाशित मतदाता सूची से अथवा आॅनलाईन वोटर हेल्प लाईन एप्प या मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड का वेबसाईट के माध्यम से जांच कर संतुष्ट हो लें कि उनका नाम संबंधित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में दर्ज है। यदि नाम जांच लिया है तो वे सोशल मीडिया पर इस आशय का पोस्ट नाम जांचो के साथ करें, ताकि अन्य लोग भी इसके लिए प्रेरित हो।
बता दें कि मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 का कार्य 25 जुलाई से 20 अगस्त 2024 तक चलाया जायेगा। 25 जुलाई 2024 से सभी मतदान केन्द्रों पर प्रारूप प्रकाशित मतदाता सूची की प्रति एवं प्रपत्र 6, 7 एवं 8 के साथ बीएलओ उपस्थित रहेंगे। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी पिं्रस गोडविन कुजूर, बीडीओ कोडरमा सुमन गुप्ता, सीओ डोमचांच रविन्द्र कुमार पांडेय, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, सुपरवाइजर एवं बीएलओ मौजूद थे।