कोडरमा। सेक्रेड हार्ट स्कूल में इंटर हाउस चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें पानी, पावन, धरती और आकाश हाउस के बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता चार राउंड में हुई। वहीं चैथा राउंड ग्रैंड फाइनल राउंड था, यह मुकाबला आकाश हाउस के श्रवण यादव और पवन हाउस के रौशन कुमार के बीच खेला गया। इसमें आकाश हाउस का श्रवण यादव विजेता रहा, जबकि रौशन को उपविजेता का खिताब मिला।
प्रतियोगिता शिक्षक हंसपाल कुमार की देखरेख में हुई। प्रतियोगिता में अभिनव कुमार, अर्णव कुमार, रौशन कुमार, आदित्य कुमार, कृष्ण कुमार, अभिनव कुमार, समर शर्मा, नैतिक शर्मा, सृष्टि कुमारी, श्रवण राहुल, बादल कुमार आदि छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं प्राचार्य प्रमोद कुमार शर्मा ने विजेता छात्राओं को बधाई दी और कहा कि चेस एक माइंड गेम है, इससे छात्रों का मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि छात्रों के मेंटल एबिलिटी को डेवलप करने के लिए विद्यालय में लगातार ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं।
वहीं शिक्षक शिक्षिकाओं में आशुतोष गौतम, किशोर कुणाल, रजनीबाला, राहुल कुमार, चंदन पांडेय, विशाल आनंद, मनोज सिंह, रेणु सेठ, सुमित साव, अनमोल रतन, रमेश कुंज आदि ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।