कोडरमा। नगर पंचायत कोडरमा अंतर्गत नगर के विभिन्न वार्डों में विकास की नई लहर लाने के उद्देश्य से बुधवार को नगर के विभिन्न वार्डों में विधायक डाॅ. नीरा यादव ने कई योजनाओं का शिलान्यास विधि विधान से पूजन कर एवं नारियल फोड़ कर एवं फीता काट कर किया।
वहीं विधायक द्वारा अनुशंसित आठ लाख अड़तालिस हजार रुपए की लागत से वार्ड नं 01 में साधु यादव के दुकान से दिलीप दास के घर तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य, वार्ड नं 01 में तीन लाख एकीस हजार आठ सौ छियांबे रुपए की लागत से फाॅरेस्ट काॅलोनी में दुर्गा मंडप के प्रांगण में पेभर ब्लाॅक का निर्माण, वार्ड नं 01 में तीन लाख उनतीस हजार तिरपन रुपए की लागत से बहुद्देशीय भवन के आगे नव निर्मित दुकान के सामने पेभर ब्लाॅक का निर्माण, वार्ड नं 02 में पांच लाख सत्रह हजार पांच सौ रुपए की लागत से अर्जुन बाबू के घर से मथुरा बाबू के घर तक एवं महेश यादव के घर से लेकर रामप्रसाद यादव के घर तक पीसीसी पथ निर्माण, वार्ड नं 03 में सताइस लाख पच्चहतर हजार एक सौ पचास रुपए की लागत से असगर खान के घर से किड्स स्कूल बहेरवाटांड तक ढक्कन सहित नाली निर्माण, वार्ड नं 08 में एक लाख सतासी हजार पांच सौ इकसठ रुपए की लागत से एनएच 31 बुलू पान दुकान के पास मोड़ पर सौंदर्यीकरण कार्य, दो लाख बीस हजार एक सौ पचपन रुपए की लागत से अम्बेडकर पार्क में निर्मित मूर्ति एवं गांधी चैक पर निर्मित मूर्ति के उपर शेड का निर्माण कार्य, वार्ड नं 12 में एनएच 31 से चर्च होते हुए फरेंदा हृदय सिंह के घर तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य।
कुल आठ योजनाओं का शिलान्यास की गई।मौके पर विधायक ने कहा इन सभी विकास कार्यों का उद्देश्य नगर के निवासियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना और उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है। उन्होंने कहा इन कार्यों से नगर के विभिन्न हिस्सों में बुनियादी ढांचे में सुधार होगा और नागरिकों को कई प्रकार की सुविधाएं मिलेगी। मैं उम्मीद करती हूं कि सभी कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरे होंगे।
मौके पर नगर पंचायत के कनीय अभियंता सहित भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजीव यादव, दीपनारायण सिंह, सचिन कुमार, दुर्गा साव, साधु यादव, महेश यादव, सचिन यादव, सुखदेव यादव, बंशी यादव, अजय कुमार, कासिफ अख्तर, सोनू खान, संजीव तिवारी, उमेश यादव, नेमचंद यादव समेत कई लोग मौजूद थे।