रामगढ़। विश्व आदिवासी दिवस पर बुधवार को छत्तरमांडू स्थित टाउन हॉल भवन में जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपायुक्त चंदन कुमार, विशिष्ट अतिथि वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार, उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो सहित अन्य अतिथियों का पौधा व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया।
डीसी चंदन कुमार ने ही कहा कि आदिवासी समाज हमारे समाज की जड़ की तरह है। मानव सभ्यता के विकास में आदिवासी समाज के योगदान का अहम है। आदिवासी और प्रकृति एक दूसरे के पूरक हैं। आदिवासी समाज का रीति रिवाज, पर्व त्योहार सहित धार्मिक मान्यताएं भी प्रकृति के संरक्षण से जुड़ी हैं। वर्तमान समय में आदिवासी युवाओं पर आदिवासी समाज का विकास सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी है।
वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने सभी से विकास कार्यों के दौरान पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखने की अपील की। डीडीसी रोबिन टोप्पो ने आदिवासी संस्कृति, जीवन पद्धति तथा देश की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों यथा भगवान बिरसा मुंडा, सिद्धो कान्हो, चांद भैरव आदि को स्मरण कर उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने की अपील की।
छात्र-छात्राओं और कलाकारों ने स्वागत गान, नृत्य, नुक्कड़ नाटक सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कलाकारों, छात्र-छात्राओं व विद्यालयों को उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों के ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण जिला कल्याण पदाधिकारी रामेश्वर चौधरी व धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कृपाल कच्छप ने किया।