खबर मन्त्र ब्यूरो(सतेंद्र मिश्रा)
मेदिनीनगर (पलामू) : पंड़वा अंचल स्थित लोहड़ा गांव के एनएचआई प्रभावित ग्रामीणों को जरूर न्याय मिलेगा। छूटे हुए सड़क किनारे के प्रभावित मकानों को शामिल कर मापी कार्य कराया जाएगा। संबंधित मकान वाले प्लॉट को आवासीय मुआवजा भुगतान के लिए नियम संगत कदम उठाए जाएंगे। सभी त्रुटियों का सुधार करने के पश्चात एनएचआई सड़क निर्माण शुरू करेगा।
उक्त आश्वासन पलामू प्रमंडलीय आयुक्त दशरथ चंद्र दास ने पलामू जिला भाजपा के अध्यक्ष अमित तिवारी के नेतृत्व में लोहड़ा गांव के प्रभावित ग्रामीणों को दिया। इसके पूर्व प्रभावित ग्रामीणों ने कहा कि आयुक्त से कहा कि एनएचआई ने थ्री ए गजट प्रकाशन में मकान का वर्णन नहीं किया है। जबकि अगल-बगल गांव के सड़क किनारे के सभी मकानों को गजट में प्रदर्शित किया गया है। इस कारण उन सभी प्रभावित ग्रामीणों को आवासीय दर पर मुआवजा का भुगतान नहीं होगा सकेगा। ग्रामीणों ने आयुक्त से कहा कि बगैर त्रुटि में सुधार कराए एनएचआई के ठेकेदार मनमानी पर उतर आए हैं। वे जेल भेजने की धमकी देकर जबरदस्ती काम लगाकर सड़क के किनारे मकान को ध्वस्त करना चाहते हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि जब तक त्रुटि में सुधार नहीं होगा सड़क निर्माण शुरू नहीं होने देंगे। अगर जबरदस्ती हुआ तो सड़क पर सो जाएंगे। ग्रामीणों को कुचल कर सड़क बनें तो देखा जाएगा। किसी भी हाल में काम नहीं होने देंगे। ग्रामीणों ने कहा कि वे सभी सड़क निर्माण के विरोधी नहीं हैं लेकिन बिना त्रुटि सुधार हुए एनएचआई ठेकेदार मनमानी पर उतर आए तो ग्रामीणों को लाचार होकर सड़क निर्माण कार्य रोकना होगा। आयुक्त ने ग्रामीणों को आस्वस्त किया की किसी हाल में बगैर त्रुटि सुधार के सड़क निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा। सड़क निर्माण पर रोक लगी रहेगी। उन्होंने कहा कि वे आज ही पलामू के उपायुक्त को इसकी जानकारी देंगे व त्रुटि सुधार शीघ्र कराएंगे। इसके पूर्व ग्रामीणों के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने आयुक्त को मांग पत्र सौंपा।
मौके पर प्रभावित ग्रामीण श्रीकांत मिश्रा, कृष्णानंद तिवारी, रवींद्र मिश्र, गोपाल पांडेय, मिथिलेश पांडेय, अमित कुमार मिश्रा व विकास मिश्रा सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।