WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
मुंबई। मुंबई में डी कंपनी से जुड़े छह ठिकानों पर नकली भारतीय मुद्रा के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने गुरुवार को छापेमारी की है। इस दौरान जांच एजेंसी ने कई संवेदनशील सामग्री जब्त की है लेकिन इसकी अधिकृत जानकारी एजेंसी की ओर से मीडिया को नहीं दी गई है।
उल्लेखनीय है कि नवंबर 2021 में ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 2.98 लाख रुपये के नकली नोट सहित रियाज और नसीर को गिरफ्तार किया था। इस मामले में इन दोनों आरोपितों की डी कंपनी के बीच कनेक्शन पाई गई थी। इसी सिलसिले में आज एनआईए की टीम ने आरोपितों के सहयोगियों के घरों और कार्यालयों पर छापा मारा और धारदार हथियार, डिजिटल उपकरण और दस्तावेज बरामद किए हैं।
एनआईए सूत्रों के अनुसार यह पूरा मामला भारत में 2000 के नकली नोटों की सप्लाई से जुड़ा है। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।