WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपित निलंबित इंजीनियर वीरेंद्र राम के सहयोगी मुकेश मित्तल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने यह आदेश बुधवार को जारी किया है।
ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम पर टेंडर घोटाला के जरिये अवैध कमाई करने और उसे अलग-अलग जगह निवेश कर मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है। वीरेंद्र राम के तीन सहयोगियों तारा चंद, नीरज मित्तल और राम प्रकाश भाटिया को ईडी ने 24 जून को गिरफ्तार किया था।
वीरेंद्र राम के सहयोगी मुकेश मित्तल पर तारा चंद के जरिए वीरेंद्र राम के कालेधन को सफेद बनाकर वीरेंद्र राम के परिवार के सदस्यों के खाते में जमा करवाने का आरोप है। इसके लिए वह चार्टर्ड अकाउंटेंट मुकेश मित्तल के कर्मचारियों और रिश्तेदारों के बैंक खातों का इस्तेमाल करता था।