बेरमो /खेतको : मंगलवार को सुबह पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतको पंचायत के बाईपास सड़क पर एक दिलदहला देने वाली घटना उस समय सामने आई जब नावाडीह प्रखंड के सुरही निवासी पिता रामदास विश्वकर्मा लगभग 60 वर्ष तथा पुत्र सुनील कुमार विश्वकर्मा उम्र लगभग 42 वर्ष अपने बाइक सीडी डिलक्स पर सवार होकर तेनुघाट कोर्ट जा रहे थे उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही सब्जी लदी ऑटो संख्या जेएच 09 ए डब्लू 8471 से उसकी आमने-सामने सिधी टक्कर हो गई। जिसमे दोनो बाइक सवार पिता पुत्र बुरी तरह घायल होकर वही सड़क के किनारे पड़े थे। इधर इस घटना के बाद ऑटो घटना स्थल पर ही छोड़ ऑटो चालक व उसमे सवार लोग फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही खेतको गांव के सैकड़ों लोगों घटना स्थल पर पहुचे और घटना की सूचना पेटरवार थाना को देने के साथ साथ घायलो को अस्पताल पहुचे के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था मे जुट गए मगर घंटो प्रयास के बाद भी कोई एम्बुलेंस या वाहन नही मिला जिससे घायलो को अस्पताल पहुंचाया जा सके जबकि मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव में एम्बुलेंस के अलावे दर्जनों की संख्या में छोटे वाहन मौजूद है। इस बीच घायल दोनों व्यक्ति वही सड़क किनारे पड़ा तड़पता रहा।
घटना स्थल पर जब पुलिस पहुची तो पुलिस अपने वाहन से दोनों घायलों को सीसीएल ढोरी रिजनल अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों द्वारा जांच उपरांत एक घायल रामदास विश्वकर्मा को मृत्य घोषित कर दिया तथा पुत्र सुनील कुमार विश्वकर्मा की गंभीर हालत को देखते हुए उसकी प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया।इधर घटना की सूचना पाते ही परिजन अस्पताल पहुच गए जहां परिवार की महिलाए दहाड़े मार कर रोने लगी जिस कारण वहां का माहौल काफी गमगीन हो गया। परिजनों ने स्थानीय लोगो पर आरोप लगाया कि अगर समय रहते स्थानीय लोग किसी भी तरह से दोनो घायलो को अस्पताल पहुचा देते तो शायद किसी की भी मौत नही होती। इधर घटना स्थल पर पहुच पेटरवार पुलिस जांच पड़ताल और कानुनी कार्यवाही में जुट गई हैं।
समाचार लिखे जाने तक ऑटो के मालिक या चालक का कुछ पता नही चला था। पुलिस दोनो वाहनों को जप्त कर थाने ले जाने और दुर्घटना में मृत्य व्यक्ति का पंचनामा कर पोस्टमार्टम मे भेजने की तैयारी मे जुटी थी। इस घटना ने एक बात साफ कर दिया है कि घटना दुर्घटना के बाद अधिकांश लोग विडियो बनाते नजर आते हैं जबकि इस तरह के मामले में सर्व प्रथम घायलों का मदद करना बनता है।