बेरमो कार्यालय,
बेरमो: बीते दिनों दुग्दा थाना क्षेत्र के हीरक रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के समीप एक सड़क हादसे में युवक की मौत से सड़क को घंटों तक आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम कर रखा था। जाम हटाने के लिए आक्रोशित ग्रामीणों और ट्रांसपोर्टरो के बीच लंबी वार्ता हुई। जिस वार्ता में घटनास्थल पर राज्य के मध निषेध मंत्री बेबी देवी, बोकारो एसपी आलोक प्रियदर्शी, एसडीओ, एसडीएम, इंस्पेक्टर बेरमो नवल किशोर सिंह, बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, जिप सदस्य संतोष पांडे, आदि ने इस सफल वार्ता में अहम भूमिका निभाए।
मौके पर चंद्रपुरा थाना प्रभारी राजेश रंजन, दुग्दा थाना प्रभारी अंकित पांडे पहुंच कर गाड़ी मालिक और ट्रांसपोर्टर के साथ परिजनों की उचित मुआवजा को लेकर सफल वार्ता किया गया। जिससे संतुष्ट होकर परिजनों ने 7 घंटे के पश्चात रात्रि लगभग साढ़े 8 बजे जाम को हटा लिया। इस मौके पर आजसु नेत्री यशोदा देवी, उप मुखिया रिंकी कुमारी, विधायक प्रतिनिधि प्रभु दयाल सिंह, मुखिया युगल महतो, जितेंद्र शर्मा, प्रवीण पांडे,शंकर महतो, मुखिया प्रतिनिधि मंटू महथा, मुखिया प्रतिनिधि ब्रह्मदेव हेंब्रम, पूर्व मुखिया जगरनाथ महतो, समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद थे।