बेरमो कार्यालय,
बेरमो/ललपनिया। मंगलवार को माननीय मंत्री(दर्जा प्राप्त) योगेंद्र प्रसाद महतो गोमिया प्रखंड अंतर्गत सियारी पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा क्लब सियारी के तत्वाधान में आयोजित 3 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सह समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। माननीय मंत्री ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने केबाद सेंट्रल ग्राउंड में फुटबॉल किक लगाकर एवं फाइनल मैच का शुभ उद्घाटन किया।माननीय मंत्री जी ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर आयोजक को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा की यहां ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल खेलका रोमांच देखने लायक होता है।इस खेल के प्रति ग्रामीणों की ललक लाजवाब है।
ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल खिलाड़ियों को इस तरह के मंच से अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। इस मौके पर पूर्व प्रमुख गुलाबचंद हांसदा,मुखिया रामवृक्ष मुर्मू, सोनाराम मुर्मू, बबलू हेंब्रम, बाबूदास मुर्मू, निरुलाल मांझी, श्यामसुंदर महतो, फलजित महतो, संजय गोप, रामकुमार मुर्मू,सोमरी देवी,बाबुचंद मांझी,कुंवर रविदास व आयोजक क्लब के नवीन बेसरा, सुखदेव टुडू, राहुल बेसरा, विकास बेसरा, शेखर बेसरा, जितेंद्र बेसरा, सिद्धार्थ बेसरा, रामदास किस्कू, सुरेश किस्कू, पंकज हांसदा, अनिल सोरेन, कपिल सोरेन, देवान किस्कू समेत सैंकड़ों ग्रामीण थे।