WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद अनगड़ा के पहाड़सिंह बिरहोर टोली निवासी छह वर्षीय सनोती कुमारी एवं पांच वर्षीय पार्वती कुमारी का नामांकन अनुसूचित जनजाति बालिका आवासीय उच्च विद्यालय तमाड़ के कक्षा एक में कराया गया है। जिला कल्याण पदाधिकारी को पूरे मामले पर नजर रखने का आदेश दिया गया है।
लापता हैं बच्चों के माता-पिता
मुख्यमंत्री को जानकारी प्राप्त हुई कि अनगड़ा प्रखंड के पहाड़सिंह बिरहोर टोली निवासी बहादुर बिरहोर पत्नी और डेढ़ साल की बच्ची को लेकर एक सितंबर की सुबह दोना-पत्तल और दातुन बेचने के लिए किता स्टेशन से ट्रेन पकड़कर रांची स्टेशन के लिए निकले थे लेकिन अबतक वे नहीं लौटे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने बच्चियों को हर संभव सहायता एवं बच्चियों के माता-पिता को जल्द ढूंढने का निर्देश अधिकारियों को दिया था।