लोहरदगा। एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान संबंधी बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में अध्यक्ष, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के निर्देशों के अनुपालन पर विस्तृत चर्चा की गई व आवश्यक निर्देश दिये गये। इसमें कार्यपालक दंडाधिकारियों को प्राप्त अधिकारों के बारे चर्चा की गई।
बैठक में ज्वॉइंट एक्शन प्लान पर चर्चा हुई। भारत स्काउट एवं गाईड के द्वारा उच्च विद्यालयों में बच्चों से संपर्क कर उन्हें नशे के विरुद्ध जागरूक किये जाने के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। साथ ही इस संबंध में एक जागरूकता रैली भी भारत स्काउट एवं गाईड द्वारा निकाली जाएगी। सभी विद्यालयों में प्रहरी क्लब गठित करने का निर्णय लिया गया, जिसमें विद्यालय के 20-25 छात्र-छात्राएं, दो शिक्षक और अभिभावक जनों को शामिल किये जाने का निर्णय लिया गया।
प्रहरी क्लब द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान पर छात्र-छात्राओं के साथ चर्चा किये जाने का निर्देश दिया गया। प्रहरी क्लब की बैठक माह में दो बार होगी। इसकी कार्ययोजना जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजे जाने का निर्देश दिया गया। पिरामल फाउंडेशन को भी इसमें सहयोग किये जाने का निर्णय लिया गया। जिले के सभी मेडिकल दुकानों में सीसीटीवी अधिष्ठापित कराये जाने के निर्देश के अनुपालन कराने का निर्देश ड्रग इंस्पेक्टर को दिया गया।
सभी शराब दुकानों में सीसीटीवी अधिष्ठापित कराने का निर्देश उत्पाद अधीक्षक को दिया गया। किसी विद्यालय के आसपास शराब की दुकान ना हो, इसका भी अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। जिले में नशा करने वाले युवक-युवतियों के लिए पुनर्वास केंद्र चिन्हित किये जाने का निर्देश भी दिया गया। विद्यालयों के सौ मीटर के रेडियस में तंबाकू दुकान यदी है उसे हटाये जाने का निर्देश भी दिया गया।
बैठक में डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।