लातेहार। जिले के बरियातू थाना क्षेत्र के गोनिया पुल के पास सड़क लूट की घटना को अंजाम देने आए तीन सड़क लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लुटेरों के पास से पुलिस ने एक बंदूक और पांच गोलियां भी जब्त की है। गिरफ्तार अपराधियों में रांची निवासी रवि कुमार नायक , लोहरदगा निवासी गोविंद राम तथा लोहरदगा निवासी राज वर्मा शामिल है।
लातेहार डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बुधवार को प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि बरियातू थाना क्षेत्र के गोनिया पुल के पास एनएच-99 पर कुछ अपराधी लूट की कांड को अंजाम देने के लिए एक कार से गए हुए हैं। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी मुकेश चौधरी के नेतृत्व में पुलिस की टीम बनाई गई और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गई। पुलिस ने इस दौरान रास्ते से गुजर रहे वाहनों की भी जांच आरंभ की। इसी दौरान एक कार पर सवार कुछ लोग पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे ।
पुलिस ने इनका पीछा किया और तीन अपराधियों को हिरासत में ले लिया। जबकि दो अपराधी फरार हो गए। गिरफ्तार अपराधियों की छानबीन की गई तो उनके पास से एक बंदूक और पांच जिंदा गोलियां बरामद हुई। डीएसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने स्वीकार किया है कि उक्त अपराधी सड़क लूट की घटना को अंजाम देने के लिए आए हुए थे। डीएसपी ने बताया कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापामारी कर रही है।