पलामू। मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के चर्च रोड में ग्रामीण बैंक की मुख्य शाखा से सटे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आवास के सामने शुक्रवार की दिनदहाड़े एक महिला से अज्ञात अपराधियों ने एक लाख 10 हजार रुपये की छिनैती कर ली।
महिला पंजाब नेशनल बैंक की बाजार शाखा से पैसे निकालने के बाद ग्रामीण बैंक आई थी और वहां से निकलकर डा. आरपी सिन्हा के अस्पताल की ओर जा रही थी। इसी क्रम में घटना को अंजाम दिया गया। सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अभय कुमार सिन्हा, टीओपी वन के प्रभारी रेवाशंकर राणा, टीओपी टू के प्रभारी रूद्रानंद सरस, स.अ.नि. नबी अंसारी एवं जवान मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन शुरू की।
शहर थाना प्रभारी ने बताया कि रेलवे कॉलोनी की रहने वाली सबिता देवी ने बैंक से पैसे इलाज के लिए निकाली थी और चिकित्सक के पास जा रही थी। पीड़ित महिला का कहना है कि कुछ देर पहले से लुटेरे पास की दुकान में खड़े थे। फिर दोनों पैसे से भरा झोला लेकर भाग गए। उन्होंने बताया कि पीएनबी शाखा से लेकर ग्रामीण बैंक शाखा तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now